सोमवार, 31 अगस्त 2020

why I love my school ( english essay)

 why I love my school

My school strikes the perfect balance between modern education and vintage architecture. The vintage buildings of my school never fail to mesmerize me with their glorious beauty.

However, their vintage architecture does not mean it is out-dated, as it is well-equipped with all the contemporary gadgets. I see my school as a lighthouse of education bestowing knowledge as well as ethical conduct upon us. In contrast to other schools, my school does not solely focus on academic performance. In other words, it emphasizes on the overall development of their students.

Along with our academics, extra-curricular activities are also organized at our school. This one of the main reasons why I love my school as it does not measure everyone on the same scale. Our hardworking staff gives time to each child to grow at their own pace which instills confidence in them. My school has all the facilities of a library, computer room, playground, basketball court and more, to ensure we have it all at our disposal.

Independence Day Speech Essay In Hindi 2020



 

Independence Day Speech Essay In Hindi 2020: भारतीय स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाता है, 14-15 अगस्त 1947 की मध्यरात्रि को पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अपने भाषण 'ट्रिस्ट वीद डेस्टिनी' के साथ ब्रिटिश शासन से भारत की आजादी की घोषणा की। और 15 अगस्स्त को राष्ट्रीय अवकाश भी घोषित किया गया। तब से हर साल 15

अगस्त को भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 15 अगस्त 2020 को भारत अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस 2020 मना रहा है। पूरी दुनिया में कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप लगातार जारी है, जिसकी वजह से देश पर आर्थिक संकट भी है। इसलिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस 2020 की थीम 'आत्मनिर्भर भारत-स्वतंत्र भारत रखी है। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का भाषण ऑनलाइन प्रसारित किया जाएगा, पीएम मोदी दिल्ली के लाल किले पर केवल झंडा फहराने के लिए जाएंगे। 14 अगस्त को रात्री में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के नाम संबोधन में स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देंगे। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण, स्वतंत्रता दिवस पर निबंध और स्वतंत्रता दिवस पर लेख लिखे और पढ़े जाते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर भाषण प्रतियोगिता, स्वतंत्रता दिवस पर निबंध प्रतियोगिता, स्वतंत्रता दिवस पर लेख प्रतियोगिता और स्वतंत्रता दिवस पर कविता प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। इसके अलावा लोग स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश , स्वतंत्रता दिवस पर शायरी, स्वतंत्रता दिवस के कोट्स, स्वतंत्रता दिवस के मैसेज, स्वतंत्रता दिवस के एसएमएस, स्वतंत्रता दिवस के पोस्टर, स्वतंत्रता दिवस की ड्राइंग, 15 अगस्त पर भाषण, 15 अगस्त पर निबंध, 15 अगस्त के कोट्स, 15 अगस्त की शायरी, 15 अगस्त के मैसेज, 15 अगस्त के मैसेज, 15 अगस्त की फोटो, 15 अगस्त के एसएमएस, 15 अगस्त की कविता, देशभक्ति शायरी, देशभक्ति कोट्स, इंडियन आर्मी कोट्स और इंडियन आर्मी शायरी एक दूसरे को भेजते हैं। लेकिन हम बच्चों, छात्रों, युवाओं और शिक्षकों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर भाषण निबंध लेकर आये हैं, जिसे आप किसी भी मंच से पढ़ सकते हैं। तो आइये जानते हैं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर सबसे बेस्ट भाषण निबंध हिंदी में कैसे लिखे पढ़ें....good day

रविवार, 9 अगस्त 2020

मानवीय उत्क्रांति (human evolution)

      उत्क्रांति के कारण अत्यंत सरल एक कोशिकीय सजिवों से लेकर आज तक ज्ञात सभी जैव विविधताओं का सृजन हुआ दिखाई

देता है|इसमें मानववंश की शुरुवात संझिप्त निम्न आकृति के द्वारा बदया गया है|करीब करीब सात करोड़ वर्ष - पूर्व जब अंतिम डायनासोर का विनाश हुआ तब बंदर के जैसे देखने वाले प्राणी उनसे भी अधिक प्राचीन ऐसे थोड़े बहुत आधुनिक लेम्यूर के जैसे दिखनेवाले प्राणियों से विकसित हुए होंगे|चार करोड़ वर्ष पूर्व आफ़्रिका के इस बंदर जैसे प्राणियों की पूंछे नष्ट हुई, उनके मस्तिष्क का आकार बड़ा होकर उनका विकास हुआ, हाथों के पंजों में सुधार हुआ तथा वे एप जैसे प्राणी बने| कालांतर में ये शुरुवात के एप जैसे प्राणी दझिन (south) तथा आग्नेय एशिया में पहुंचे तथा अंत में गिबन तथा ओरंग उटान में उनका रूपांतरण हुआ|शेष एप जैसे प्राणी आफ़्रीका में स्थाइ हुए तथा लगभग 2.50 करोड़ वर्ष पूर्व उनसे चिंपाझी तथा गोरिला का उदय हुआ| लगभग 2 करोड़ वर्ष पूर्व एप की कुछ जातियों का विकाश भिन्न रूप में होता हुआ दिखाई दिया|अन्न ग्रहण करके के लिए तथा अन्य कार्यों के लिए उनके हाथों का आधिक उपयोग होने लगा|

Please comment me 

Watch Top 5 Kdramas In Hindi Dubbed

 Watch Top 5 Kdramas In Hindi Dubbed  1. The Law Cafe      A bright and quirky lawyer wants to open a cafe that offers free legal advice. Th...

ads