Bon Appetit Your Majesty Ep 8 Watch Hindi dubbed

चित्र
 You can watch “Bon Appétit, Your Majesty” — Episode 8 legally on Netflix, and Netflix offers Hindi audio for the series in many regions (including India). The episode is confirmed to be released on Netflix India at 5:40 PM IST on September 14, 2025. Watch now  एपिसोड की शुरुआत दरबार में होती है जहाँ सम्राट और उनके सलाहकार अगले भोज (royal banquet) की तैयारी कर रहे होते हैं। इस भोज का उद्देश्य राजकीय मेहमानों को प्रभावित करना और अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना है। 🔹 मुख्य कहानी शाही रसोइया (Royal Chef) को यह ज़िम्मेदारी मिलती है कि वह भोज को विशेष बनाए। रसोइया नई-नई डिश बनाने की कोशिश करता है, लेकिन दरबारियों की अलग-अलग मांगें और दबाव उसकी मुश्किलें बढ़ा देते हैं। इसी बीच महल की राजनीति और राजसी षड्यंत्र भी सामने आते हैं। कुछ दरबारी चाहते हैं कि भोज असफल हो जाए ताकि सम्राट की छवि खराब हो। 🔹 संघर्ष भोज की तैयारी के समय कई बाधाएँ आती हैं — सामग्री की कमी, रसोई में गड़बड़ी और विरोधियों की चालें। लेकिन रसोइया और उसके साथी मेहनत करके हर समस्या का समाधान निकालते हैं। 🔹 क्लाइमैक्स भोज ...

न्यूलँड के अष्टकाें का नियम (Newlands’ Law of Octaves)

 न्यूलँड के अष्टकाें का नियम (Newlands’ Law of Octaves)

अंग्रेज रसायन वैज्ञानिक जॉन न्यूलँड्स ने एक अलग ही मार्ग से परमाणु द्रव्यमान का सहसंबंध तत्त्वों के गुणधर्म से जोड़ा। सन 1866 में न्यूलैंड ने उस समय ज्ञात सभी तत्त्वों को उनके परमाणु द्रव्यमानों के आरोही क्रम में रखा । इसकी शुरूआत सबसे हल्के तत्त्व हाइड्रोजन तो अंत थोरियम इस तत्त्व से हुआ । उन्होंने पाया की प्रत्येक आठवें तत्त्व का गुणधर्म यह पहले तत्त्व के गुणधर्मके समान होता है । जैसे सोडियम यह लिथियम से आठवें क्रमांक का तत्त्व होकर इन दोनों के गुणधर्म समान है । उसी प्रकार मॅग्नेशियम की बेरीलियम से समानता है, तो फ्लोरिन की क्लोरीन के साथ समानता है । न्यूलैंड्स ने इस समानता की तुलना संगीत के अष्टक से की । उसने आठवें तथा पहले तत्त्व के गुणधर्म मे पाए जानेवाली समानता को अष्टक का नियम कहा है ।

न्यूलँड के अष्टकाें का नियम (Newlands’ Law of Octaves)
न्यूलँड के अष्टकाें का नियम (Newlands’ Law of Octaves)


 न्यूलैंड्स के अष्टक नियम में बहुत सारी त्रुटियाँ सामने आई । यह नियम केवल कॅल्शियम तत्त्व तक ही लागू होता है । न्यूलैंड ने ज्ञात सभी तत्त्वो को 7 x 8 इस 56 स्तंभो की सारणी में व्यवस्थित किया । ज्ञात सभी तत्त्वों को स्तंभो में समाविष्ट करने के लिए न्यूलैंडसने कुछ स्थानों पर दो-दो तत्त्वों को रखा । उदा. Co तथा Ni , Ce तथा La इसके अतिरिक्त उन्होने कुछ भिन्न गुणधर्मावाले तत्त्वों को एक ही स्वर के नीचे रखा । उदा. Co तथा Ni इन धातुओं को न्यूलैंडस ने डो इस स्वर के नीचे, Cl तथा Br इन हॅलोजनों के साथ रखा । इसके विपरीत Co तथा Ni इनसे समानता रखनेवाले Fe को उनसे दूर ‘O’ तथा S इन अधातुओ के साथ ‘टी’ इस स्वर के नीचे रखा उसी प्रकार नए खोजे गए तत्त्वों को समाविष्ट करने के लिए न्यूलैंड के अष्टक नियम में कोई प्रावधान नहीं था । कालांतर में खोजे गए नए तत्त्वों के गुणधर्म न्यूलैंड के अष्टक में लागू नहीं होते थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

How To Watch Miraculous Ladybug Season 6

Bon Appetit Your Majesty Ep 8 Watch Hindi dubbed

pokémon journeys all episode in Hindi